नात शरीफ हिंदी में लिखी हुई
नात शरीफ हिंदी में Naat Sharif in Hindi
नात ए पाक
जिसने आक़ा की पैरवी कर ली।
ख़ुशनुमा उसने ज़िन्दगी कर ली।
ख़ुशनुमा उसने ज़िन्दगी कर ली।
नात पढ़ कर ह़ुज़ूर की हम ने।
पैदा ईमाँ में ताज़गी कर ली।
जिस ने फ़रमाने मुस्तुफ़ा माना।
उसने तुर्बत में रोशनी कर ली।
उनका दीवाना जो हुआ जग में।
ज़िन्दगी उसने ही भली कर ली।
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में
वो है ह़क़दार ख़ुल्द का बेशक।
जिसने तक़लीद आपकी कर ली।
जिसने की तर्क आप की सुन्नत।
उसने शैताँ से दोस्ती कर ली।
नात भी हो गई फ़राज़ अपनी।
उनकी सीरत की बात भी करली।
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ मुरादाबाद
Read more और पढ़ें:
0 टिप्पणियाँ