Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

भ्रूण हत्या पर स्लोगन | कन्या भ्रूण हत्या पर कहानी Bhroon Hatya Par Kahaani

कन्या भ्रूण हत्या पर कहानी | भ्रूण हत्या पर निबंध इन हिंदी

कन्या भ्रूण हत्या पर पोस्टर  - Bhroon Hatya Photo

कन्या भ्रूण हत्या पर पोस्टर

कहानी: भ्रूणहत्या

कहानी
भ्रूणहत्या
एक बच्ची पेट में माँ से बात करती है सपने में कहती हैं।
बेटी---माँ मैं तेरी परछाई हूँ।
मुझे आने दो इस संसार में!
मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए।
बस थोड़ा सा प्यार दे देना और बाकी प्यार भाई को दे देना!
माँ---कहती है मैं क्या करू तेरे आने से मुझे बहुत खुशी हो रही है! तेरी दादी-दादा नहीं चाहते उन्हें तो पोता चाहिए।
बेटी---माँ तुम मुझे लेकर नानी के घर चली जाओ माँ तुम भी तो एक बेटी हो उस घर की तुमको भी मेरी तरह मार दिया जाता तब तुम क्या करती?
माँ-- बोली मेरे पापा तो जब सुने की मेरी माँ को बेटी है पेट में बहुत खुश हुएं!
बोले बेटा क्या जन्म के साथ ही कमाने लगेगा?
बेटी--तभी तो कहती हूँ नानी के पास चलो माँ मत मारो मुझे! कोख में आने दो मुझे तेरी गोद मेंं!
माँ भैया से बढ़के काम करूंगी!
पढ़-लिख कर मैं तुम्हारा नाम करूंगी घर आँगन में खेल कूद कर चली जाऊंगी!

बेटी बचाओ बेटी पढ़ोओ अभियान

बेटी नहीं तो सृष्टि नहीं
शिवशक्ति बिन संसार नहीं
पुष्पा निर्मल
बेतिया बिहार(22-05-21)
Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ