Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

कहां बैठते जन के नायक? झूठे बेईमान और कर्महीन नेताओं पर कविता

नेताओं पर तंज शायरी | भ्रष्ट नेताओं पर शायरी

कहां बैठते जन के नायक
भारत भूमि के अधिनायक
नयनों से पल-पल खोंजू
दिन-रैन प्रतिपल खोंजू
सेवक पीड़ का दम्भ भरते
चीख चीख कर थे कहते
है क्यो हाथों पर हाथ धरे
कदम दो कदम ना साथ चले
मृत्यु प्रतीक्षा करें द्वार पर
जीवन मौत की हार पर
आसान क्यों प्यारा हो
सिंहासन क्यों हत्यारा हो

चुनाव पर शायरी, समाज सुधार पर शायरी


प्राणवायु पर लगे प्रतिबंध
स्वांस का हो शोषण से अनुबंध
कल-कल सरिता बनी है आशु
कितना दर्द कलम से बांचु
एठे है मिल कुछ यार
जीवन रक्षा काला बाजार
कांटे पेड़ छीने छाया
घेरे रखे कौन सी माया
सम्पर्क सारे बन्द पड़े
शायद यह धुंध छंटे
लेकिन धुंध को छँटना होगा
आँचल को समेटना होगा
हो रहा जो घातक प्रहार
चुप्प बैठे जो सरकार
आसान से उसे उतरना होगा
टूटकर फिर सम्भलना होगा
स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा
है जन का मौलिक अधिकार
मांगने से मिले नही अगर
मिलकर फिर लड़ना होगा
वक्त प्रतिकूल गुजरेगा
हंसी से मुखड़े खिलेगा
छटेगा छाया अंधेरा भी
आएगा नया सवेरा भी
धैर्य मन मे रखो वीर
धीरज धारण हो गम्भीर
चेतावनी प्राकृति की जानो
संकट समय को पहचानो
निकलो न घर से आज
भूलो न भयंकर घाव
संभलो या छोड़ो जहान
रहो घर मे या त्यागो प्राण
खुद बचो या तो मरो
रहे सदा तुम्हे यह भान।

नेताओं पर तंज शायरी फोटो-भ्रष्ट नेताओं पर शायरी इमेज- Political Shayari Photo

नेताओं पर तंज शायरी फोटो-भ्रष्ट नेताओं पर शायरी इमेज- Political Shayari Photo.webp

बेईमान नेताओं पर कविता | सत्ता सियासत चुनाव शायरी

Read More और पढ़ें:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ