Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मेरे प्रभु श्रीराम आ जाओ फिर एक बार– Ram Bhajan Lyrics Hindi

राम जन्म भजन लिरिक्स | पॉपुलर राम भजन लिरिक्स

मेरे प्रभु ! श्रीराम
 आ जाओ! फिर एक बार
1_मेरे प्रभु! श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
तुम्हारे भरोसे अब है संसार
अब तुम्हारी ही आस
हम सब की विनती कर लो! स्वीकार
मेरे प्रभु !श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
सबको तार दो!
मेरे प्रभु! श्रीराम _4

Best Popular Bhajan Lyrics

2_कठिन परीक्षा अब ना लो! प्रभु
धैर्य हमारा टूट रहा
चारों ओर करुण क्रंदन से आहत
मन तुमको ढूंढ रहा
मेरे प्रभु !श्रीराम
आ जाओ! फिर एक बार
कर दो जन का उद्धार
हर्षित हो जाए हर घर द्वार
मेरे प्रभु ! श्रीराम_4

सत्संग भजन लिरिक्स इन हिंदी

3_अपनी विछुड़ने के विरह में जल रहें हैं प्रभु
थोड़ी कृपा दृष्टि हम सब पर कर दो!
हम पर दया की वर्षा कर दो प्रभु
आ जाओ! फिर एक बार
मेरे प्रभु !श्रीराम
चहुं दिशाओं से भय सता रहा प्रभु
सबको निडर बना दो
मेरे प्रभु! श्रीराम_4

श्रीराम भजन लिखी हुई

4_इस जग में जिसका कोई नहीं प्रभु
बन जाओ! उसका अवलंब
सिसक–सिसक सिसकियां भरें दिन–रात
भूख उनकी मिटा दो! प्रभु
आ जाओ! फिर एक बार
मेरे प्रभु राम
सबकी ताकत बन जाओ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ