Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रेमिका समझ प्यार किया दुर्भाग्य से वह तो पत्नी निकली, पति पत्नी की रोमांटिक कॉमेडी शायरी

Husband Wife Romantic Comedy Shayari पति पत्नी की रोमांटिक शायरी

जिसको प्रेमिका समझ प्यार किया,
दुर्भाग्य से वह तो पत्नी निकली!
एक बार पार्क में मुलाकात हो गई!
बस क्या था बातों की बरसात हो गई!
बोली, चल घर में बताती हूँ!
तुमको प्यार करना सीखलाती हूँ!
मैं डर से दो दिन घर नहीं गया!
पत्नी घबराई, फोन मिलाई!
बोली प्रेम से, प्रीतम प्यारे!
घर तो आओ!
क्यूँ इतना नाराज हो?
मैं तो प्यार से बोली थी!
तुम अबतक नाराज हो?
मैं बस धोखा खा गया?
उसकी बातो में आ गया?
मैं घर आ गया?
पत्नी दुर्गा बनी खड़ी थी!
मैं घबराया, जोर से चिल्लाया!
पत्नी बोली, यह क्या हुआ?
मैं बोला, डियर! मैं तो तुम्हें देख कर ही
प्यार का इजहार किया था!
वह बोली, अगर वहाँ मैं ना होती?
तब भी तुम उससे भी यही कहते!
मैं बोला, इतनी हिम्मत कहाँ?
तुमको देख कर ही तो बल मिलता है?
पहले मैं भी शेर था,
जबसे तुम्हारा पति बना,
चूहा वन गया हूँ!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ