Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

प्यारे बापू चरण स्पर्श, गाँधी जयंती पर विशेष लेख Gandhi Jayanti special

आज 2 अक्टुबर है! आज के ही दिन गांधीजी का जन्म हुआ था

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए विशेष चिट्ठी

प्यारे बापू
प्यारे बापू चरण स्पर्श,
आज 2 अक्टुबर है आज के हीं दिन आपका जन्म हुआ था, जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई देता हूँ। आप जहाँ भी होंगे कामना करता हूँ की आप बहुत खूश होंगे। आप भारत की आज़ादी के सुत्रधार रहे हैं।
आज आपकी गांधी टोपी पहन कर न जाने कितने हीं लोग आपकी प्रतिमा के आगे सिर झुकाया फूलों का हार भी पहनाया। जिनमें से कुछ आपके भक्त भी थे तो कुछ आपके नाम से अपनी रोटी सेंकने वालों में से भी थे। मैं भी वहाँ था । मेरे मन में न जाने क्यों अनेकों सवाल उठने लगे। अब आप हीं बतायें ये मैं किससे पुछता। मैं आपको घूर रहा था। सभी वहाँ से जा चुके थे,मेरे अलावा वहाँ आपके तीन बंदर रह गए थे। तीनों के तीनों गुण मुझे याद आ गया, सोचा क्यों न एक खत आपको हीं लिखकर मन की तस्सली कर लूँ। खत का तो जमाना रहा हीं नहीं ऐसे में फिर से शुरुआत करुँ। ये जानकर आपको खुशी होगी की सदियों पुरानी राम मंदिर मुद्दा काश्मीर का मुद्दा सुलझ गया। भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक भी किया। आपकी इच्छा थी की कांग्रेस को भंग किया जाए, तो कांग्रेस उस स्थिति में आ चुकी है। आपसे कुछ प्रश्न है की भारत आजादी के बाद भी गणराज्य क्यों है, एक राष्ट्र क्यों नहीं। राष्ट्र भाषा हिंदी के लिए भी कुछ कहना था पर जब राष्ट्र हीं नहीं तो राष्ट्र भाषा की बात क्या करुँ। धर्म के नाम देश का बंटवारा हुआ जो एक खास धर्म का हो गया, फिर भारत हिन्दू राष्ट्र क्यों नहीं हुआ।
महात्मा गांधी जयंती Mahatma Gandhi
अगली बातें अगली खत में होगी। कोई गलती हुई हो तो माफी चाहता हूँ, आपका नादान।
प्रणाम
उदय शंकर चौधरी नादान
कोलहंटा पटोरी दरभंगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ