Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

दुःख से भी लड़ना सीखो : प्रेरणादायक कविता Dukh Se Bhi Ladna Sikho : Motivational Poem In Hindi

दुःख से भी लड़ना सीखो : प्रेरणादायक कविता


Dukh Se Bhi Ladna Sikho : Motivational Poem In Hindi

दुःख से भी लड़ना सीखो

विषय : चित्राधारित रचना
शीर्षक : दुःख से भी लड़ना सीखो
दिनांक : 30 मई, 2023
दिवा : मंगलवार

दुःख में तुम अड़ना सीखो,
दुःख से तुम लड़ना सीखो,
भाग खड़ा होगा दुःख पीछे,
दुःख देख तुम हंसना सीखो।
सुबुद्धि जब हो जाता नष्ट,
मति भी तब हो जाता भ्रष्ट,
तन मन को तब होता कष्ट,
उदास होना तुम कभी न सीखो।
दुःख देख तुम न हो हताश,
दृढ़ संकल्प लें मन में आस,
अपने कर्म पे करो विश्वास,
जीवन में आहें ध भरना सीखो।
लंगड़े संग लंगड़ा बन जाओ,
लंगड़े को तुम संग खेलाओ,
लंगड़े का भी हिम्मत बढाओ,
विश्वास किसी का जीतना सीखो।
चलो मनाएं आज हम संडे,
एक पैर दो सहारे डंडे,
खेलों खेलाओ मिला कंधे,
उसका भविष्य उज्ज्वल लिखो।
पूर्णतः मौलिक एवं
अप्रकाशित रचना
अरुण दिव्यांश
डुमरी अड्डा
छपरा ( सारण )
बिहार।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ